एक तिनके भर की थी ज़िन्दगी
उसी को टटोला, उसी को तराशा
उसी में सफल्ता, उसी में तमाशा
और उसी से जोड़ ली तूने जग भर की आशा।

पर एक तिनके भर की ही तो थी ज़िन्दगी।

अब इतना बोझ उठाए कौन
अब तुझको ये समझाए कौन
कि दुख़ के ये जो प्याले हैं
मिट्टी में मिलने वाले हैं
इन प्यालों से तू डरता है
डर-डर के सीधा चलता है
सूरज को कभी देखा है
कि वो कल के अंधियारे से डरता है?

कल को किसने देखा है
सब जीवन का लेखा है
एक कल से तू घबराएगा
एक कल पे तू पछताएगा
तो ये तो बता के जा तू
कि आज कैसे हस पाएगा?

इक तिनका डूबा प्याले में
मिल गया वो भी भु-अंधियारे में
तू पल-पल सोचा करता है
कि इस आग में बस तू जलता है

पर तू तो बस एक तिनका है
खुशियों का खज़ाना जिनका है
देखो उनके द्वार खुले हैं
आशा-निराशा से वो परे हैं

फिर आखिर इतना रोना क्यूँ
हसने के मौके खोना क्यूँ
खुशियों की जो बारिश है
तिनके पे पड़ने वाली है

हसी-मग्न जो प्याले से ध्यान भंग करते हैं
सुना है उनके प्याले जल्दी टूटा करते हैं!

Related Posts:

  • The Best Pals Ever Have you ever seen them..??They are the best pals One is extra largeand one is smallTey spend most of the time togetherAnd the sorrows flews like a feather Gue… Read More
  • Smriti Note: Read in Hindi Mere dil ki galiyo mein Man ke samundar mein Mastishq k tufaano mein Sharir ki chetana mein Jivan ki is pagdandi pe Vicharo ke in mausan… Read More
  • The Begger He was a beggar Leading a dreadful lifeHe had never thought of treasureBecause he was one if his type. You would have seen many but no one is as he they are… Read More
  • Kalpana Tum kya poochte ho? Main kaun hoon? Main nadi hoon,Mujhmein beh chalo. Toofan hoon,Ud chalo. Main wo khayal hoon,Jismein kho jaoge. Woh pal,Jismein reh jao… Read More
  • The temptation of a Shopaholic The moon is full, Enigmatic in the obsidian sky. Life is still, In hiding, Awaiting the inevitable storm to subside. There's no escaping, Fightin… Read More

0 comments:

Post a Comment